जब ड्रोन से घर का बदल दिया बल्ब
Image Credit: Unsplash
स्पेन के मैड्रिड का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Video credit: Viral Hog
वीडियो में दिख रहा है कि एक आदमी ने ड्रोन पर बल्ब रखा हुआ है.
Video credit: Viral Hog
दरअसल, वह ड्रोन के जरिए अपने घर में बल्क लगाने का प्रयास कर रहा है.
Video credit: Viral Hog
वह बल्ब को ड्रोन की मदद से बल्ब होल्डर के पास ले जाता है.
Video credit: Viral Hog
फिर वह ड्रोन रिमोट से बल्ब को होल्डर में लगाने की कोशिश करता है.
Video credit: Viral Hog
कभी ड्रोन पर रखा बल्ब होल्डर के आगे हो जाता है तो कभी पीछे.
Video credit: Viral Hog
और काफी कोशिशों के बाद ड्रोन बल्ब को होल्डर में लगा देता है.
Video credit: Viral Hog
उसके बाद ड्रोन बल्ब को घुमाता है और बल्ब जैसे ही फिक्स होता है, जल उठता है.
Image credit: Viral Hog
और हाश्य स्टोरीज के लिए क्लिक करे
Image Credit: Viral Hog
ndtv.in