Funny Video

मस्ती-मस्ती में हुई भालुओं की Fight

Image credit: Unsplash

सोशल मीडिया पर आपने भालुओं के कई मजेदार वीडियो देखे और पसंद किए होंगे. 

Image credit: Viral hog

इस बार दो भालू मस्ती-मस्ती में भिड़ गए और लड़ाई करने लगे.

Image credit: Viral hog

 अमेरिका में एक कपल ने गाड़ी से गुजरते वक्त दो भालुओ को लड़ता देखा, रुककर उन्होंने लड़ाई रिकॉर्ड कर ली. 

Video credit: Viral hog

 पहली नजर में ऐसा लग रहा था कि वो खड़े होकर गले मिल रहे हैं, लेकिन वो लड़ाई कर रहे थे.

Video credit: Viral hog

खड़े होकर दोनों एक-दूसरे को धक्का देकर गिराने की कोशिश करने लगे. कपल दूर से ही लड़ाई देखता रहा. 

Video credit: Viral hog

 उसके बाद दोनों ने हाथ चलाना शुरू कर दिया. वो तब तक नहीं रुके, जब तक दोनों में से कोई एक नीचे गिर नहीं गया. 

Video credit: Viral hog

 एक भालू ने दूसरे को जोर से धक्का दिया और झाड़ियों में फेंक दिया. दूसरा भी उठकर फिर लड़ाई करने आ गया. 

Video credit: Viral hog

खड़े होकर दोनों कई सेकंड तक लड़ते रहे और फिर कुछ देर बाद दोनों ही दूर चले गए.

Video credit: Viral hog

और स्टोरीज़ के लिए क्लिक करें 

Image credit: Unsplash

ndtv.in