24 घंटे में हासिल किए 81 सर्टिफिकेट 

@instagram/Rehna Shajahan 

केरल की रेहना शाहजहां ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है. 

@instagram/Rehna Shajahan 

रेहना ने 24 घंटे में 81 सर्टिफिकेट हासिल कर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया. 

@instagram/Rehna Shajahan 

रेहना दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से कॉमर्स में मास्टर्स करना चाहती थीं. 

Image Credit: Unsplash

@instagram/Rehna Shajahan 

लेकिन, महज़ आधे अंक की वजह से उन्हें सीट नहीं मिल पाई. 

@instagram/Rehna Shajahan 

रेहना ने दो पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए ऑनलाइन एडमिशन लिया. 

@facebook/rehna.shajahan

सोशल वर्क में एमए करने के अलावा, रेहना ने मार्गदर्शन और परामर्श कोर्स में डिप्लोमा किया. 

@facebook/rehna.shajahan

कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (कैट) की तैयारी के बाद रेहना ने कैट परीक्षा भी पास की. 

@facebook/rehna.shajahan

रेहना बताती हैं कि उनका परिवार और उनकी बहन उनका सपोर्ट सिस्टम हैं. 

@facebook/rehna.shajahan

और स्टोरीज़ के लिए क्लिक करें 

ndtv.in

@instagram/Rehna Shajahan