लोगों से पेन लेकर वापस नहीं करता 

FUNNY VIDEOS

Image credit: Unsplash

कई बार हमें जरूरत होती है, तो हम रास्ते में चलते लोगों से पेन मांगकर अपना काम करते हैं.

लेकिन, क्या कभी आपने ऐसे किसी इंसान को देखा जो पेन लेने के बाद वापस ही न करना चाहता हो.

ऐसा ही किया एक शख्स ने, जो रास्ते में जा रहे लोगों से पेन मांग रहा था.

.ये शख्स लोगों से पेन मांगकर उनसे उल्टे-सीधे सवाल कर रहा था.

एक बुजुर्ग उसे अपना पेन देकर काफी देर तक ये इंतजार कर रहे थे कि कब वो पेन वापस करेगा.

उसने कई लोगों से पेन मांगी और सभी उससे पेन वापस लेने का इंतजार कर रहे थे.

.एक बुजुर्ग तो नाराज हो गए और उसे अच्छे से सुना डाला.

तभी छुपा रुस्तम की टीम ने उन्हें बताया कि वो कैमरे के सामने हैं, फिर तो उनकी हंसी रुकी ही नहीं.

और स्टोरीज के लिए क्लिक करे

Image credit: Unsplash