घोड़े की मस्‍ती का Video हुआ वायरल 

Image credit: Unsplash

 इन दिनों सोशल मीडिया पर इस दो साल के घोड़े का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Video credit: Viral Hog

 दरअसल यह वीडियो अमेरिका के एक खुले मैदान का है, जहां बि‍जी नाम का यह घोड़ा बोर हो रहा था.

Video credit: Viral Hog

 देखि‍ए जैसे ही बि‍जी को मैदान में एक ड्रम दिखा, उसने उससे मस्‍ती करना शुरू कर दी. 

Video credit: Viral Hog

 पहले तो इस नन्‍हें घोड़े ने ड्रम को थोड़ा हिलाया.

Video credit: Viral Hog

यह करने में जब उसे मजा आने लगा तो वह पूरे मैदान में ही ड्रम धकेलने लगा. 

Video credit: Viral Hog

 जैसे ही ड्रम रूक जाए, वह फिर दौड़ने लगता और ड्रम को अपने मुंह से ही आगे पीछे करता.

Video credit: Viral Hog

 यही नहीं, कई बार तो वह गिर भी गया, लेकिन फिर भी उसकी मस्‍ती ऐसे ही चलती रही.

Video credit: Viral Hog

फिर क्‍या था किसी ने उसकी इस मस्‍ती को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया जो अब खूब वायरल हो रहा है. 

Video credit: Viral Hog

और स्टोरीज़ के लिए क्लिक करें 

Image credit: Unsplash