मच्छर भगाने का देसी जुगाड़ 

Image credit: Unsplash

शहर हो या गांव हर जगह लोग मच्छरों से परेशान ही रहते हैं. 

Image credit: Unsplash

यह मच्छर खून चूसने में ही नहीं बल्कि जानलेवा बीमारी देने में भी सबसे आगे हैं. 

Image credit: Unsplash

शहरी लोग मच्छर भगाने के लिए तरह-तरह के उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं. 

Image Credit: Unsplash

Image credit: Unsplash

गांववाले देसी तरीके अपनाते हैं, जैसे नीम की पत्तियों या फिर उपले जलाकर धुआं करना.

@twitter/Savita Bishnoi 

कुछ लोग इन देसी तरीकों के साथ तकनीक को भी जोड़ देते हैं.

@twitter/Savita Bishnoi 

गांव के एक शख्स ने धुएं को फैलाने के लिए बिजली के पंखे का इस्तेमाल किया.

@twitter/Savita Bishnoi 

जैसे-जैसे पंखा घूमता है, उसके साथ धुआं भी इधर से उधर फैलने लगता है.

@twitter/Savita Bishnoi 

जिससे कोने-कोने में छिपे मच्छर भी बाहर निकल जाएंगे.

@twitter/Savita Bishnoi 

और स्टोरीज़ के लिए क्लिक करें 

ndtv.in

@twitter/Savita Bishnoi