Funny Video

कुत्ते ने की बेकरी में चोरी

Image credit: Unsplash

आपने कुत्तों के कई मजेदार और शरारती भरे वीडियो देखे होंगे और काफी पसंद भी आए होंगे. 

Image credit: Unsplash

इस बार एक ऐसे ही कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां उसने शातिर अंदाज में चोरी की. 

Video credit: Viral Hog

ब्राजील में एक भूखा कुत्ता बेकरी के सामने घूम रहा था. 

Video credit: Viral Hog

उसको उम्मीद थी कि कोई न कोई उसे खाना दे देगा, ऐसा न होने पर वो खुद ही बेकरी के अंदर घुस गया. 

Video credit: Viral Hog

उसने मुंह में चोरी से ब्रेड का पैकेट दबाया और भागते हुए दूर निकल गया. 

Video credit: Viral Hog

सीसीटीवी में अंदर का दृश्य भी देखा जा सकता है, जहां वो ब्रेड का पैकेट उठाते हुए दिख रहा है. 

Video credit: Viral Hog

उस वक्त मालिक ग्राहक को सामान दे रहा था और उसकी नजर कुत्ते पर नहीं थी. 

Video credit: Viral Hog

कुत्ता ने जैसे ही ब्रेक का पैकेट चुराया, तो मालिक की नजर उस पर पड़ी, लेकिन वो कुछ कर नहीं पाया. 

Video credit: Viral Hog

और स्टोरीज के लिए क्लिक करे

Image Credit: Unsplash

ndtv.in