कुत्ते ने गाड़ी की छत पर खड़े होकर की सवारी 

Image credit: Unsplash

कुत्ते कब क्या कर बैठें ये किसी को पता नहीं होता. 

Image credit: Unsplash

क्योंकि कुत्ते हम इसानों जैसे ही समझदार भी होते हैं और दिमाग से भी तेज होते हैं. 

Image credit: Unsplash

और ये भी हम इंसानों की तरह ही कई बार तो स्टंट भी करने लग जाते हैं. 

Image credit: Unsplash

जैसे कि अब इस कुत्ते को ही देख लीजिए.

Video credit: Viral Hog

ये कुत्ता गाड़ी की छत पर खड़े होकर कैसे स्टंट कर रहा है.

Video credit: Viral Hog

आपको बता दें कि ये सिर्फ स्टंट ही नहीं कर रहा बल्कि राइड का मजा भी ले रहा है.

Video credit: Viral Hog

देखिए कैसे एक ही तरह से आराम से खड़ा होकर चला जा रहा है.

Video credit: Viral Hog

देखकर ऐसा लग रहा है मानो इसको ऐसे स्टंट के लिए काफी ट्रेनिंग दी गई है.

Video credit: Viral Hog

और स्टोरीज़ के लिए क्लिक करें 

Image credit: Unsplash