बच्चे से मिलकर इमोशनल हुई चिंपैंज़ी मां 

Image credit: Unsplash

एक चिंपैंजी मां का अपने नवजात बच्चे के साथ पुनर्मिलन का वीडियो वायरल हो रहा है.

@instagram/Sedgwick County Zoo 

एक चिंपैंजी मां का अपने नवजात बच्चे के साथ पुनर्मिलन का वीडियो वायरल हो रहा है.

@instagram/Sedgwick County Zoo 

इस नवजात बच्चे का जन्म सी-सेक्शन के जरिए हुआ.

@instagram/Sedgwick County Zoo 

जन्म के बाद चिंपैंजी अपने आप ठीक से सांस नहीं ले रहा था.

@instagram/Sedgwick County Zoo 

इसलिए अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे 2 दिन तक मां से अलग रखने का फैसला किया.

@instagram/Sedgwick County Zoo 

दो दिन के अलगाव के बाद अपने बच्चे को देखते ही मां उसे गले लगा लेती है.

@instagram/Sedgwick County Zoo 

बेबी चिंपैंजी का नाम कुचेज़ा रखा गया, जिसका स्वाहिली में मतलब होता है 'खेलना'.

@instagram/Sedgwick County Zoo 

वीडियो के कैप्शन में लिखा, "2 दिनों के बाद, महाले और बच्चा आज फिर से मिल गए

@instagram/Sedgwick County Zoo 

और स्टोरीज़ के लिए क्लिक करें

ndtv.in

Image credit: Unsplash