घर में घुसा भालू, तो कुत्ते ने किया बुरा हाल 

Image Credit: Unsplash

घर में भालू घुस आया जिसे देखकर बहादुर कुत्ता ज़ोर-ज़ोर से भौंकने लगा.

Video credit: Viral Hog

कुत्ते को भालू से ज़रा भी डर नहीं लगा और वो उसके पास जाकर भौंकने लगा.

Video credit: Viral Hog

उल्टा कुत्ते की आवाज़ सुनकर भालू ही डर के मारे पीछे हटने लगा.

Video credit: Viral Hog

भालू वहां से जाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन कुत्ते ने रास्ता रोक रखा है.

Video credit: Viral Hog

कुत्ता रास्ते से जैसे ही हटा, भालू तुंरत वहां से निकलने लगा.

Video credit: Viral Hog

कुत्ते के डर से काफी देर तक भालू ऊपर ही खड़ा रहा.

Video credit: Viral Hog

कुत्ता जैसे ही शांत हुआ, भालू सीढ़ियों से उतरने लगा.

Video credit: Viral Hog

कुत्ता जैसे ही कुछ दूर गया, भालू चुपचाप वहां से भाग खड़ा हुआ.

Video credit: Viral Hog

और हाश्य स्टोरीज के लिए क्लिक करे

Image Credit: Unsplash

Click Here